मंगरु कौन गांव वालों को पता ही नहीं फिर भी प्रधान मंत्री आवास की धनराशि अवमुक्त आवास नदारद

 मंगरु कौन गांव वालों को पता ही नहीं फिर भी प्रधान मंत्री आवास की धनराशि अवमुक्त आवास नदारद

पंचायत सचिवो से वसूली की कार्यवाही हेतु पत्र जारी

आज का आंतक संवाददाता

दुबौलिया , बस्ती । दुबौलिया ब्लाक के देवारागंगबरार ग्रामपंचायत के पारा गांव में एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री  आवास  ग्रामपंचायत अधिकारी द्वारा आवंटित कर दिया गया जो व्यक्ति पारा गांव में है ही नहीं । इसका खुलासा उस समय हुआ जब जब एक शिकायत  पर खंड विकास अधिकारी ने जांच करायी। जांच में  पाया गया कि  आवास बना ही नही  और न ही उक्त नाम का लाभार्थी ही पाया गया ।

 ब्लाक क्षेत्र के बैरागल ग्रामपंचायत निवासी कृष्ण मणि उपाध्याय ने जिलाधिकारी को दिये अपने शिकायत पत्र में लिखा कि मंगरु पुत्र राम औतार ग्राम पारा ब्लाक दुबौलिया के आधार संख्या 333571957397  प्रधानमंत्री आवास नम्बरU p 140876263 को बर्ष2020--21 के 21दिसम्बर2020 को आवंटित कर एक लाख दस हजार रुपये अवमुक्त कर दिया गया जबकि इस नाम का कोई व्यक्ति हैं ही नहीं । जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी दुबौलिया को जांच का आदेश दिया ।


 बी डी ओ दुबौलिया ने प्रकरण की जांच ए डी ओ आई एस बी अबैद्य नाथ मिश्र से करायी तो पता चला कि मंगरु पुत्र राम औतार नाम का कोई व्यक्ति पारा गांव में नहीं है और न आवास ही बना है बशर्ते एक लाख दस हजार रुपया खाते से निकाला जा चुका है । जांचोपरांत खंड विकास अधिकारी ने तत्कालीन तैनात ग्राम पंचायत  सचिव अरुण कुमार को 2/04/2024 को पत्र लिखा कि जांच में जो तथ्य प्रकाश में आया है उससे अनुचित तरीके से आवास आवंटित कर एक लाख दस हजार रुपए मंगरु नाम के व्यक्ति को दिया गया है  ।ऐसी दशा में उक्त धनराशि की वसूली कराकर आयुक्त ग्राम्य विकास उ प्र लखनऊ के खाते में जमा कराते हुए अपना पक्ष प्रस्तुत करें । सूत्रों के अनुसार तत्कालीन सचिव इस समय आजमगढ़ जिले में तैनात हैं ऐसी दशा में वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी शेषराम दिवाकर को भी इसी आशय का पत्र जारी करते हुए परियोजना निदेशक डी आर डी ए ,मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला अधिकारी को कृत कार्यवाही से  बी डी ओ नेअवगत करा दिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ