संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता

 संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव 

आज का आतंक संवाददाता

दुबौलिया , बस्ती।दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के फंदे से पंखे के सहारे एक विवाहिता का शव लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस, फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी रही। वही विवाहिता के मायके वालों ने दहेज के लिए मारने क आरोप लगाया है। 



 दुबौलिया थाना क्षेत्र के हेंगा पुर गांव निवासी रघुवीर गोंड की पत्नी शिवानी 23 वर्ष का शव बृहस्पतिवार की सुबह कमरे में साड़ी के फंदे से पंखे के सहारे लटकता हुआ शव परिजनो‌ ने‌ देखा ।  सूचना पर पहुची दुबौलिया पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी रही। वही मायके के लोगों ने पति रघुवीर और अन्य परिजनों पर हरदम दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता नंदलाल निवासी खखौडा थाना कलवारी ने बताया कि अभी पिछले वर्ष दस मई को ही अपनी बेटी शिवानी की शादी अपने सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज़ दे कर रघुवीर के साथ किया था। शादी के एक माह बाद ही रघुवीर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था। जिस की शिकायत रघुवीर के बडे भाई सुनील से किया था। दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ