लखपति दीदी योजना मे मची लूट समूह की महिलाओ से लाखो रुपये की ठगी

बस्ती - बस्ती जिले में लखपति दीदी योजना के नाम का मचा लूट बगैर एनोसी लिए बैंकों ने दलालों के माध्यम से महिला समूहों को दिये लाखों रुपए का ऋण अब बैंक के तगादे से तंग आकर महिलाएं आत्महत्या को मजबूर हो रही है।
समूह की महिलाओं को दीपमाला ने फैक्ट्री लगाकर काम देने का लालच देकर करीब तीस लाख रुपए धोखाधड़ी किया है।
ठगी के शिकार पीड़ित महिलाओ ने मण्डलायुक्त को शिकायत्री पत्र देकर कारवाई की माग की किया है प्रार्थीगण सरोज पत्नी संजय, रीता पत्नी रम्पत, इन्द्रावती पत्नी सिरपत, ज्योति सुनीता पत्नी राजेश पत्तनी शेर बहादुर बिन्दू पत्नी विजयी, राधिक पत्नी रामसहाय उर्मिला पत्नी राममूरत राधिका पत्नी मनिराम तारा भारती पत्नी दिलीप कुमार सुखी पत्नी सुखराम रेशम पत्नी बिनोद आदि निवासिनी ग्राम अनुआ, पोस्ट-कैसला मरवटिया थाना-लालगंज, जनपद बस्ती की निवासिनी है। जिनसे दीपमाला पत्नी बबलू अंशू रवी आदि निवासी ग्राम दक्षिण द्वारा करौजी गनेशपुर थाना-वाल्टरगंज, बस्ती के द्वारा धोखाधड़ी में फंसाकर बैंक द्वारा लोन प्राप्त कराने की लालच देकर समूह की महिलाओ से गलत तरीके से अंगूठा व हस्ताक्षर करवाकर आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर बैंक पासबुक का खाता नम्बर व फोटो आदि लेकर गलत तरीके से कर्ज लोन निकलवाकर फर्जी कर्ज दिखाकर जबरन वसूली करने पर आमादा है। समूह की महिलाओ आरोप लगाया कि दिपमाला पन्नी बबलू तथा अंशू रवि ने उनका रूपया बैंक से मिलकर सारे रूपये खा गये अब बैंक कर्मचारियों द्वारा बराबर खातें में भुगतान करने की चेतावनी दी जा रही है। नियम की यदि बात करे तो किसी भी व्यक्ति को एक बैंक से 'कर्ज लेने के उपरान्त बगैर बैंक को पुराना ऋण भुगतान किये नये ऋण नहीं दिये जाते हैं मगर यह नियम व प्रक्रिया के विपरीत एक ही व्यक्ति अलग-अलग 14 बैंकों से बैंक जिम्मेदारो द्वारा अपना हिस्सा लेकर लोन को निकलवा दिया गया है जिससे समूहो की महिलाए बहुत हैरान व परेशान होकर एक महिला खुद खुशी करने की कोशिश भी किया है। ठगी की शिकार हुई महिलाओ ने जब दीपमाला पत्नी बबलू, अंशू रवि से पूछताछ करने गयी तो वे सब लोग गाली देते हुए मारपीट पर उतारू हो गये। और दोबार पूछने पर जिंदगी नरक बनाने का धमकी दिया जा रहा है इस तरह उक्त विपक्षी को अपने साजिश में करके पीड़ित महिलाओ को परेशान व हैरान कर है। ऐसी दशा में पीड़ित महिलाओ ने उक्त बैंक के द्वारा किये जा रहे अत्याचार से बचने के लिए उक्त प्रकरण के संदर्भ में कार्यवाही के लिए सक्षम को आदेशित करने की मण्डलायुक्त से न्याया की माग की है।
0 टिप्पणियाँ