प्रेमी के शादी से मना करने पर प्रेमिका ने थाने पर किया हंगामा

 प्रेमी के शादी से मना करने पर प्रेमिका ने थाने पर किया हंगामा

- खबर कवर करने गये पत्रकार के साथ पुलिस कर्मियों ने की बदसलूकी 

कुदरहा , बस्ती ।कलवारी थाने में उस समय हंगामा मच गया जब समाधान  दिवस पर प्रेमी की बेवफाई से आहत प्रेमिका ने नायब तहसीलदार स्वाति सिंह और थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के सामने कथित जहर  का पाउडर खा लिया। इस दौरान खबर कबर करने गए एक पत्रकार से पुलिस कर्मियों द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया गया और उसके साथ गाली गलौज एवं मारपीट की गई।

      कलवारी थानाक्षेत्र के एक गांव की  21 वर्षीय लड़की का गांव के ही एक युवक से 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 29 फरवरी को लड़की अपने प्रेमी के पास पूना पहुंच गई जहां 5 दिन रहने के बाद प्रेमी ने उसे 4 मार्च को फिर बस्ती के लिए ट्रेन पर बैठा दिया। बस्ती पहुंचने के बाद लड़की सीधे थाने पर पहुंची और शादी का झांसा देकर 4 सालों तक यौन शोषण का आरोप प्रेमी पर लगाया। कलवारी पुलिस ने  प्रेमिका को प्रेमी के परिजनों के साथ उनके घर भेज दिया, और परिजनों को  थाना समाधान दिवस पर प्रेमी को पुणे से बस्ती बुलाने के लिए कहा। थाना समाधान दिवस पर प्रेमी प्रेमिका और उनके परिजन थाने पर पहुंचे। प्रेमी ने प्रेमिका के साथ शादी करने से इनकार कर दिया, जिस पर बौखलाई लड़की ने एक पुड़िया निकाली और  उसे जहर बता कर खा लिया। इसके बाद परिसर में अफरा तफरी मच गई। समाधान दिवस की खबर कवर करने पहुंचे पत्रकार विजय कुमार ने भगदड़ को अपने कमरे में कैद करना शुरू कर दिया। विजय कुमार को घटना का दृश्य कवर करते देख कुछ पुलिसकर्मी बौखला कर उनके पास पहुंचे और उनका मोबाइल उनसे छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया और उनके साथ अभद्रता की गई।इस मामले में विजय कुमार ने कलवारी थाने में तहरीर भी दी है।


              जैसे ही लड़की ने पुड़िया खाई आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। अस्पताल प्रशासन के  अनुसार लड़की ने कोई विषाक्त पदार्थ नहीं खाया है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ