मासूका से लुका छिपी का खेल सिपाही को पड़ा भारी ग्रामीणों ने की पिटाई

 मासूका से लुका छिपी का खेल सिपाही को पड़ा भारी ग्रामीणों ने की पिटाई  


सिपाही अक्सर अपनी माशूका से मिलने आता था जो गांव वालों को लगता था नागवार 

दुबौलिया, बस्ती । आशिकी के  चक्कर में तीन साल पहले एक दरोगा की ग्रामीणों द्वारा जमकर पिटाई के बाद अब एक बार पुनः  दुबौलिया थाना क्षेत्र के चिलमाबाजार से  सटे एक गांव में अपनी मासूका   से मिलने आये कप्तानगंज  थाने पर तैनात सिपाही को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई  की । घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस सिपाही और दो ग्रामीणों को थाने ले आई जहां से आंशिक सिपाही को छोड़  दो युवकों को थाने बैठा लिया गया । 


    प्राप्त  समाचार के अनुसार शुक्रवार को दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव के सिवान में अपनी प्रेमिका से मिलने आये कप्तानगंज थाने पर तैनात एक सिपाही सादे वर्दी में मोटरसाइकिल से देर‌ रात पहुचा  । सिपाही  अक्सर अपनी चहेती से मिलने आता था जिसको गांव के लोगों को नागवार लगता था ।घटना की रात को जब सिपाही श्यामसुंदर गांव के सीवान में अपनी मासूका से बात कर ही रहा था तभी गांव के कुछ लोग आ गये । कुछ  युवको से सिपाही और उस की प्रेमिका से कहासुनी होने लगी।‌ युवको ने सिपाही की पिटाई  करने लगे और उसकी प्रेमिका  सिपाही का बचाव करने लगी। सिपाही  की आंख में काफी चोट आई सिपाही भीड़ के चंगुल  से नहीं भाग सका इसी बीच ग्रामीणों की ही सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से सिपाही को छुड़ा कर सिपाही और‌ दो युवकों को अपने साथ थाने ले आई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष चन्द्र कांत पांडेय, क्षेत्राधिकारी कलवारी सतेन्द्र भूषण तिवारी , एडीशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। सिपाही को कप्तानगंज थाने ले जाया गया। वही गांव में चर्चा है कि सिपाही अक्सर रात में गांव के सिवान में अपनी प्रेमिका से मिलने आता था। जो गांव के कुछ युवकों को नागवार लग रहा था।‌ वही पुलिस के अनुसार चर्चा है कि युवती ने पुलिस को तहरीर दे कर गांव के चार युवकों पर आरोप लगाया है कि मेरा सिपाही के साथ बातचीत होता रहता था।‌ देर रात हम से मिलने आये थे। गांव के चार युवकों ने सिपाही के साथ मारपीट और मेरे साथ भी अभद्रता किया है।

      सूत्र यह भी बता रहे हैं कि सिपाही की इस हरकत से विभाग की छवि धूमिल हुई इसी लिए प्रायोजित ढंग से सिपाही श्यामसुंदर को पहरे की ड्यूटी से नदारद बता कर थानाध्यक्ष कप्तानगंज ने एस पी को रिपोर्ट भेजी जिस पर एस पी ने सिपाही श्यामसुंदर के निलम्बित की कार्यवाही प्रचलित कर सी ओ कलवारी को जांच सौंपी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ