एक नंबर अभियुक्त गिरफ्तार
सारिका शर्मा की रिपोर्ट
बहराइच। थाना अध्यक्ष थाना खैरी घाट संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा 2 मार्च को चोरी से संबंधित एक नफर अभियुक्त राजू पुत्र खेलावन नकहुआ दा0 नरोत्तमपुर थाना खैरी घाट जनपद बहराइच
मु0अ0सं0348/22 धारा 380 भादवि0 648/22 धारा 380 भादवि 650/22 धारा 411 भादवि व 646/22 धारा 380 भादवि मैं सर्वोच्च न्यायालय व मानव अधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए थाना खैरी घाट के ग्राम नकहुआ दा0 नरोत्तमपुर से गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया और अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना उनकी पत्नी उषा देवी को दी गई।
0 टिप्पणियाँ