ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया पुराने मंदिर का पूजा अर्चना की शुरुआत
रूधौली बस्ती । नरही बासखोर खुर्द में पुराने शिव मंदिर का आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूधौली ने किया भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी बस्ती के द्वारा उद्घाटन का आयोजन होना सुनिश्चित था किन्तु निर्वाचन संबंधी आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण नहीं आ पाये ऐसे में ज्वाइन मजिस्ट्रेट के द्वारा उद्घाटन सम्पन्न हुआ
निरंजन उपाध्याय व ग्राम सभा के तमाम लोगों गीत भजनों व बेद मन्त्रों से भगवान शिव मंदिर का उद्घाटन किया बताया जाता है की पुराना शिव मंदिर काफी जंगल व झाड़ियों से घिरा हुआ था जिससे पूजा पाठ करने में परेशानी होती थी ऐसे में निरंजन उपाध्याय के द्वारा मन्दिर की साफ-सफाई करवा कर आज उद्घाटन किया गया इस मौके पर उमाशंकर सिंह, दिनेश सिंह, हाजी जैनुल्लाह, एकलाख अहमद , खण्ड शिक्षा अधिकारी, राकेश पाण्डेय, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ