गोसैसीपुर गांव में हुए चर्चित हत्याकांड में वांछित एक और मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
आज का आतंक संवाददाता
बस्ती । कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर गांव में हुए चर्चित हत्याकांड में वांछित एक और मुख्य अभियुक्त को कलवारी पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाई में गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए भेज दिया गया।
पुलिस कोबुधवार को देर रात सूचना मिली कि हत्याकांड मैं मुख्य आरोपी रामदास पुत्र टिकोरी मौके पर ग्राम कनैला खास में छुपा हुआ है। जानकारी मिलती ही थाना प्रभारी कलवारी भानु प्रताप सिंह स्मार्ट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी हेड कांस्टेबल विकास सिंह अखिलेश यादव रमेश यादव पवन तिवारी अवनीश सिंह रमेश कुमार धर्मेंद्र कुमार कांस्टेबल किशन सिंह अभिलाष सिंह सुरेंद्र तिवारी सर्विलांस सेल की कांस्टेबल संतोष यादव की टीम रात 10:00 बजे कनैला खास पहुंची और अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मुकदमा संख्या 30/24 धारा 147 148 149 302 307 452 323 504 525आई पी सी व 7 सीएलए एक्ट अभियुक्त की तलाश पुलिस कर रही थी।
0 टिप्पणियाँ