डीएम व एसपी ने मतदान बूथों का किया स्थलीय निरीक्षण

 डीएम व एसपी ने मतदान बूथों का किया स्थलीय निरीक्षण

संवाददाता अरून देव सिंह 

संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद के खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र हीरालाल इंटर कॉलेज एवं प्रहलाद राय इंटर कॉलेज में बूथों का निरीक्षण किया गया।


 निरीक्षण के दौरान टूटी हुई दीवारों और  छत को दुरुस्त करते हुए सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी, रैंप एवं साफ सफाई व्यवस्था आदि को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए। ज़िलाधिकारी द्वारा सभी बूथों का निरीक्षण कर समस्त आवश्यक सुविधाओं को व्यवस्थित करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा सहित अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ