दूल्हे का नाम सामने आते ही खिसकने लगे बाराती-केशव प्रसाद मौर्य

आकाआसं. लखनऊ । अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में 80 की 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। जिसे हासिल करने के लिए भाजपा लगी है। दूसरी और विपक्ष भी लोकसभा चुनाव को जीतने और भाजपा को सत्ता से हटाने की तैयारियां कर रहा है। इसी के मद्देनजर पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। जिस पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दूल्हे का नाम सामने आते ही खिसकने लगे बाराती।बता दें कि 23 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में पटना में 15 विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई थी। इस बैठक में सभी का उद्देश्य नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले साझा रणनीति बनाना था और भाजपा को सत्ता से हटाना था। इस बैठक पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बैठक में दूल्हे और बाराती का पता नहीं था। सभी एक दूसरे के सिर पर कुछ न कुछ पहनाने का काम कर रहे थे।केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बारात सज गई लेकिन दूल्हे का कोई पता नहीं है। देश की जनता ने 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम किया है। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ चुनाव जीतकर देश का नेतृत्व करेंगे। इससे पहले भी डिप्टी सीएम ने एक ट्वीट कर विपक्ष पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था कि विपक्षी गठबंधन एक्सप्रेस पटना से बेंगलुरू भी नहीं पहुंच सकी। दूल्हे का नाम सामने आते ही बाराती गायब होने शुरू हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ