जल्द ही यूपी, बिहार में महाराष्ट्र जैसे ही हालात-ओमप्रकाश राजभर

आकाआसं. लखनऊ । महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक बयानबाजी शुरु हो गई है। इसे लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। राजभर ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि जल्द ही यूपी, बिहार में महाराष्ट्र जैसे ही हालात पैदा हो सकते हैं। उन्होंने अखिलेश तंज कसते हुए कहा कि सपा ने मुस्लिम समाज को उनके हिसाब से भागीदारी नहीं दी। आज मुसलमानों की हालत के जिम्मेदार अखिलेश यादव हैं। उन्होंने विपक्ष के गठबंधन के सवाल पर कहा कि हम मायावती से गठबंधन करना चाहते है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में बसपा नहीं शामिल होंगी तो विपक्ष का नुकसान होगा जिसके जिम्मेदार अखिलेश यादव होगे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का वोट चार खेमे में बट गया है। जब चार बार अखिलेश यादव की सरकार बनी लेकिन मुस्लिम समाज को उनका अधिकार नहीं मिला। जो विधायक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज है वे अपना जुगाड़ कर रहे है। उन्होंने कि राजस्थान में मायावती गेम चेंजर साबित हो सकती है। बता दें कि राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी। इसे राकांपा के संस्थापक शरद पवार के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ