बीजेपी के साथ जाने की अटकल पर बोले जयंत चैधरी, ‘आप क्या चाहते हो मैं नया सूट सिलवाऊ

आकाआसं. लखनऊ । महाराष्ट्र की राजनीति में आई करवट के बाद देश के दूसरे राज्यों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में राजनीतिक समीकरणों में बदलाव आने की अटकलें लगाई जा रही हैं. एक दावा राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चैधरी को लेकर भी किया जा रहा है. पत्रकारों ने सोमवार को पूछा कि बीजेपी (नेता) और सुहेलदेव समाज पार्टी नेता ओमप्रकाश राजभर दावा कर रहे हैं कि जयंत चैधरी बीजेपी के साथ जा रहे हैं, इस पर जयंत चैधरी ने कहा, आप क्या चाह रहे हो मैं नया सूट सिलवाऊं. उनके कहने से क्या होता है? जयंत चैधरी ने कहा, मेरा स्टैंड क्लीयर है. । उत्तर प्रदेश में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जयंत चैधरी की पार्टी का गठबंधन समाजवादी पार्टी के साथ था. उस समय भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपने साथ आने के लिए न्योता दिया था लेकिन जयंत की पार्टी विपक्षी गठबंधन के साथ बनी रही.इस पर जयंत चैधरी ने कहा, ष्ये चीजें होती हैं राजनीति में. ये कोई पहली बार तो नहीं हो रहा है. जनता का फैसला अब 2024 में ही होगा. ष्

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ