
पीलीभीत में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा एवं केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और है। इसके अलावा उन्होंने यूसीसी (यूनीफॉर्म सिविल कोड) पर भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को कई संदेश दिए। परिवर्तन कार्यक्रम को संबोधित करने आम आदमी पार्टी के सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह रविवार को पीलीभीत पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक बारातघर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल दस साल में आप को पूरे देश में सम्मान मिला है। दिल्ली में आप की सरकार तीसरी बार है। पंजाब में सरकार है। गुजरात और गोवा में हमारा वोट प्रतिशत चौदह फीसद हो चुका है।
उन्होंने कहा कि भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिन पहले दी गई गारंटी याद आ रही है। अदाणी के देश में बढ़ते व्यापार पर भी सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाए। राज्यसभा सांसद ने कहा कि रोजगार आदि को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। हमें सौर्हाद बढ़ाने की बात करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी की सरपरस्ती दिल्ली और पंजाब के काम को पेश करते हुए उन्होंने कहा कि देश विकास और सौहार्द चाहता है, लेकिन जनता को बरगलाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ