*ग्राम पंचायत बिशुनपुर के राजस्व गांव कड़हा मे तालाब की दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से हुई खुदाई / सफाई कार्य*
- ग्राम पंचायत बिशनपुर में ऑनलाइन तीन तालाबों पर चल रहा है फर्जी मनरेगा मजदूरों से कार्य
- ग्राम पंचायत विशुनपुर में चल रहे तीन तालाबों की जेसीबी मशीन से हुआ खुदाई / सफाई कार्य - ग्रामीण
- ग्राम प्रधान वेद प्रकाश चौधरी के द्वारा विकास कार्य के नाम पर की जा रही जमकर लूट - ग्रामीण
- दिनदहाड़े तालाब की जेसीबी मशीन से खुदाई / सफाई कार्य का फोटो वीडियो कैमरे में हुआ कैद
- ग्रामीणों ने कहा कि उच्चाधिकारियों से किया जाएगा शिकायत
*सल्टौआ बस्ती*- बस्ती जिले के विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत विशनपुर के राजस्व गांव कड़हा मे मनरेगा मजदूरों को दरकिनार कर उनके स्थान पर दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से तालाब की खुदाई कराया जा रहा है, इससे मनरेगा कार्ड धारको में रोष है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार विशनपुर ग्राम पंचायत मे ऑनलाइन 6 कार्य चल रहा है। जिसमें से 3 कार्य पीएम आवास पर चल रहा है और 3 साइड पर तालाब खुदाई का कार्य चल रहा है। चित्रसेन के पास तालाब खुदाई
कड़हा गांव में तालाब खुदाई ग्राम पंचायत बिशुनपुर गिरी बाबा के घर के पास तालाब खुदाई कार्य चल रहा है और 104 मजदूरों की ऑनलाइन हाजरी लग रही हैं। पीएम आवास को छोड़कर ऑनलाइन चल रहे तीनों तालाबों पर मनरेगा मजदूरों को हटाकर जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा है। उच्च अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर ग्राम प्रधान प्रकाश चौधरी एवं सचिव प्रमिला पटेल द्वारा फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगातार जारी है। जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का लूट मचा हुआ है। सल्टौआ ब्लॉक के राजस्व गांव
कड़हा मे तालाब खुदाई का निर्माण कार्य चल रहा है इस तालाब का निर्माण कार्य मनरेगा योजना के तहत कराया जाना है । यह कार्य जाब कार्ड धारियों से ना कराते हुए जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है अनेकों जॉब कार्ड धारी रोजगार की तलाश में इधर-उधर उधर भटक रहे है। सरकार ने ऐसे लोगों के लिए पंचायत स्तर पर मनरेगा सहित अन्य कार्यों के लिए रोजगार की व्यवस्था बनाई है लेकिन ग्राम प्रधान वेद प्रकाश चौधरी मनरेगा एक्ट की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ग्राम वेद प्रकाश चौधरी एवं सचिव प्रमिला पटेल के कार्यों से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है ।
पूरे प्रकरण को लेकर जब मीडिया ने खंड विकास अधिकारी सल्टौआ को फोन किया तो मामले को दिखवाने अथवा संज्ञान लेने के बजाय उल्टे संवाददाता से ही उन्होनें प्रश्न दागना शुरु कर दिया कि आप को कैसे पता चला कि संबन्धित कार्य जेसीबी से हुआ है तब संवाददाता ने बताया कि जेसीबी मशीन से तालाब खुदाई कार्य का वीडियो और ग्रामीण का बयान हमारे पास मौजूद है इतना सुनने के बाद रट्टू तोता की तरह अपने पुराने जवाब पर आकर बोले वीडियो भेजिए दिखवाता हूँ |
0 टिप्पणियाँ