दिन दहाड़े दबंगो नें जेसीबी से गिराया 30 साल पुराना बना मकान

Basti UP कुदरहा बाजार में पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर दबंगों ने दिन दहाड़े पक्के मकान को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर दिया। सूचना होने पर पहुंची मकान मालिक की पत्नी को भी भद्दी भद्दी गालियाँ देकर दबंगो ने जान से मारने की धमकी दिया। मौके पर लालगंज पुलिस ने बुलडोजर को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही कर रही है। थानाध्यक्ष लालगंज को दिए तहरीर में निर्मला पत्नी दशरथ निवासी चिलवनिया थाना कलवारी ने बताया कि सन 1990 में मेरे पति दशरथ ने कुदरहा निवासी राम उग्रह से बैनामा करवाया था। बैनामा के बाद मेरे पति ने उस जगह पर दो कमरा व गलियारा का पक्का मकान बनवाया था। सोमवार लगभग 11 बजे मुझे सूचना मिली कि कुछ दबंग किस्म के लोगों द्वारा बुलडोजर की सहायता से मेरे पक्के मकान को ध्वस्त करवाया जा रहा है जब मैं मौके पर पहुंचकर रोकने का प्रयास किया तो ओमकार, फूलचंद, रामकेश, चक्रधर पुत्र गण राम उग्रह व इंद्रकुमार पुत्र फूलचंद और ओमकार के लड़के गोलबंद होकर माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियाँ देंते हुए हाथ पैर तोड़ने व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मेरा पूरा मकान नेस्तनाबूद हो चुका था। इस मकान में मेरा घरेलू सामान बॉक्स, मेंज, कुर्सी, बर्तन अलमारी, चारपाई, बेड आदि चीजें मलबे में दब गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष लालगंज बृजेंद्र पटेल ने बताया कि तहरीर मिली है अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ