बस्ती ,उत्तरप्रदेश
जिले की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर क्वारंटीन वार्ड बनाए जाएंगे। संदिग्ध कोरोना वॉयरस मरीजों को वहां दो सप्ताह तक रखे जाने की व्यवस्था होगी। जिले में विदेश व महानगरों से बड़ी संख्या में यात्रियों के जिले में आने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
जिले के 14 ब्लॉकों में से 13 ब्लॉकों में सीएचसी स्तर का अस्पताल है। यहां पर 30-30 बेड की व्यवस्था है। एसीएमओ आईडीएसपी डॉ. सीएन कन्नौजिया ने बताया कि इस समय विदेश व महानगरों से लगभग छह हजार लोग जिले में आए हुए हैं। ब्लॉक स्तर पर हर ब्लॉक में चिकित्सकों की 10-10 टीम बनाई गई है। सूचना के आधार पर यह टीमें गांव में जाकर बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। काफी संख्या में इनमें से एैसे लोग हो सकते हैं, जिन्हें खांसी व बुखार आदि की समस्या हो सकती है। इन्हें दो सप्ताह तक क्वारंटीन में रखा जाना जरूरी होगा। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज बस्ती में जो क्वारंटीन बनाया गया है, वह इतनी बड़ी संख्या के लिए अपर्याप्त होगा। इसी के साथ ब्लॉकों में क्वारंटीन की व्यवस्था होने के कारण संदिग्ध मरीजों को स्थानीय स्तर पर रोका भी जा सकेगा।
सभी एमओआईसी को निर्देशित किया गया है कि वह इसके लिए व्यवस्था बना लें। स्वास्थ्य विभाग की टीम संदिग्ध मरीजों को क्वारंटीन में भेजेंगी। इसी के साथ जिनकी हालत ज्यादा खराब होगी, उन्हें जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज बस्ती के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर उनका सैम्पल लिया जाएगा।
---
छह सैम्पल की हुई जांच, सभी निगेटिव
जिले में अब तक कोरोना वॉयरस के छह संदिग्ध मरीजों का सैम्पल लेकर जांच कराई जा चुकी है, सभी निगेटिव मिला है। यह जानकारी एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन ने दी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को जो दो सैम्पल भेजा गया था, उसकी भी रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जिले में कोरोना का कोई केस पॉजीटिव नहीं है।
0 टिप्पणियाँ