नई दिल्ली। करीब 15 महीने के अंतराल के बाद मध्य प्रदेश की चौथी बार शिवराज सिंह चौहान सत्ता सोमवार रात संभाल ली। चौहान ने सीएम के तौर पर शपथ लेने के कुछ देर बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के बागियों शुक्रिया अदा किया। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले इन 22 पूर्व विधायकों को भरोसा दिलाया कि वह उनका विश्वास कभी टूटने नहीं देंगे।
राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शिवराज चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि, 'जिन 22 पूर्व विधायकों ने अपनी पार्टी की सदस्यता त्याग कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है, मैं उन साथियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं और उन्हें धन्यवाद देता हूं। मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। शिवराज सिंह चौहान ने शपथ के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी शुक्रिया अदा किया।
शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया के ट्वीट की रीट्वीट करते हुए लिखा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, मैं आपका हॄदय से आभारी हूँ और आपका अभिनंदन करता हूँ। हम मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास के लिए साथ मिलकर सदैव कार्य करते रहेंगे। वहीं शिवराज चौहान के शपथ लेने के बाद सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि, मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने और चौथी बार मुख्यमंत्री का पद संभालने पर शिवराजसिंह चौहान जी को हार्दिक बधाई। प्रदेश के विकास प्रगति और उन्नति में मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूं।मुझे पूरा विश्वास है कि आप के नेतृत्व में मप्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
शपथ लेने वाले शिवराज ने आगे कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना वायरस से मुकाबला है बाकी सब बाद में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एमपी के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर उन्हें एक अनुभवी प्रशासक और राज्य के विकास के लिए बेहद जुनूनी बताया।
0 टिप्पणियाँ