बस्ती। जिला अस्पताल में बुधवार को एक बुजुर्ग को लेकर एंबुलेंस पहुंची। अस्पताल में जांचोपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग के साथ फिरोजाबाद निवासी बबलू ने बताया कि वह ट्रक चालक साथी 65 वर्षीय इदरीश के साथ ट्रक से गोरखपुर से फिरोजबाद जा रहा था। गाड़ी जैसे ही बस्ती पहुंची इदरीश की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है। बबलू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इदरीश को तेज बुखार, जुखाम-खांसी की शिकायत थी। जिला अस्पताल में इसको लेकर तरह तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है। डॉ. फख्रेयार हुसैन ने बताया कि मृतक की पहचान उसके साथी ने बता दी है, मगर उसके बाद वह खुद लापता हो गया। मृतक के परिवार के लोगों का स्वास्थ्य टीम इंतजार कर रही है।
0 टिप्पणियाँ