बस्ती 24 मार्च 2020, सू.वि., कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिले के सभी ग्राम प्रधानों से आवश्यक उपाय एवं प्रचार-प्रसार करने के लिए अनुरोध किया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि इस बीमारी से बचाव ही एक मात्र तरीका है। इसलिए सभी ग्रामवासी अपने-अपने घरों में रहे।
उन्होने कहा कि व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक साफ-सफाई का ध्यान रखें। सफाई कर्मियों को ग्लब्स, मास्क, गमछा आदि उपलब्ध करा दें। साबुन एंव डिटाल से कई बार हाथ धुले।
उन्होने बताया कि बाहर से आये हुए व्यक्तियों को घर में कम से कम 14 दिन तक अलग रखना सुनिश्चित करें। आगनबाड़ी, आशा दिन में दो बार उसके घर का भ्रमण करेंगी एवं जाॅच कर हाथ में मुहर लागायेंगी। होम क्वरंटाइम रहने वाले व्यक्तियों के घर पर लाल पेपर चस्पा करेंगी। इस कार्य में सहयोग करें।
उन्होने कहा कि होम क्वरंटाइम रहने वाले व्यक्ति का समय-समय पर व्हाट्स एप के माध्यम से फोटो भी भेजेंगी। इनका स्वास्थ्य खराब होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा कंट्रोल रूप को अवगत करायेंगे। ग्राम प्रधान ऐसे व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने में टीम का सहयोग भी करेंगे।
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हम आपस में दूरी बना कर रहे। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न जायंे। वायरस बचाव के लिए मास्क की जगह अगोछा, तौलिया रूमाल उपयोग करेें। घर में सेनेटाइजेशन के लिए व्लीचिंग पाउडर युक्त पानी से पोछा लगाएं।
बैठक में जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष अमित सिंह, विजय पाल सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय, अमित शुक्ला, अनिल सिंह, संजय कुमार चैधरी, श्रीराम पाण्डेय, छोटे लाल चैधरी, गंगाराम यादव, विनोद कुमार राजभर, बिन्दु कुमार यादव, श्यामाचरण शुक्ल, अरूण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ