रहस्यमय तरीके से लेखपाल की मौत

बस्ती (उ.प्र.) । जिले में बस्ती सदर तहसील में तैनात लेखपाल की रहस्यमय परिस्थितियों में अचानक मौत हो गयी । लेखपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से जिले में सनसनी फैल गयी है। युवा लेखपाल की अचानक अज्ञात कारणों से हुई मौत से परिवार दहशत में है । उप जिलाधिकारी श्री प्रकाश शुक्ल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम घटना की जांच पड़ताल के लिए मृतक लेखपाल के घर पहुंच चुकी है । आतंक का पर पर्याय बन चुके कोरोना और अज्ञात कारणों से हुई मौत के कारण मृतक लेखपाल के परिजन लाश को हाथ लगाने से भी परहेज कर रहे हैं ।


स्थानीय बस्ती सदर तहसील में तैनात लेखपाल विजय पाल की ड्यूटी साऊंघाट ब्लाक में प्राथमिक स्वास्थ्य पर लगी बताई जा रही है । खबर के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र साऊंघाट पर ड्यूटी करने के बाद कल लेखपाल विजय पाल सामान्य दिनचर्या की तरह घर गये । ये बस्ती मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर रूधौली रोड पर पैड़ा के निवासी थे । रात का भोजन किया और सो गये । सुबह परिजनों को मृत अवस्था में मिले । उनके मुंह से खून आया भी बताया जा रहा है । कोरोना संक्रमण (COVID - 19) के डर की वजह से घर वाले उनकी लाश को हाथ लगाने से भी परहेज कर रहे हैं । 
हालांकि लेखपाल विजय पाल को पहले से किसी बीमारी या संक्रमण जैसी किसी शिकायत की सूचना नहीं है, लेकिन संदिग्ध और रहस्यमय तरीके से हुई मौत को लेकर सेहत महकमे से लेकर प्रशासन तक हलकान है और घटना के कारणों की जांच में जुटा हुआ है ।   


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ