आज रात में 8 बजे प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। आज रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन हो जायेगा पूरा भारत । पीएम ने कहा कि ये जनता कर्फ्यू से एक कदम आगे का फैसला है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा। संपूर्ण देश को पूरी तरह लॉकडाउन करने वाला भारत पहला देश बना गया है।
दुनिया भर के 160 से अधिक देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। वहीं चीन, ईरान, इटली, फ्रांस और अमेरिका जैसे देश की स्थिति काफी गंभीर है। दुनिया के कई देशों नेआंशिक तौर पर देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। यही नहीं कई देशों ने देश में कई तरह के प्रतिबंध घोषित कर दिए हैं। अब भारत ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देश में पूरी तरह से तालाबंदी कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने संबोधन में कहा कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहा है। पीएम ने कहा कि ये लॉकडाउन आपको बचाने के लिए, आपके परिवार को बचाने के लिए लागू किया जा रहा है। इस दौरान घरों से निकलने पर पूरी पाबंदी लगाई जा रही है। पीएम ने कहा कि 21 दिन नहीं संभले तो कई परिवार तबाह हो जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा, 'आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है। पीएम मोदी ने कहा कि, हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है। कोरोना वायरस के इलाज का एक मात्र रास्ता पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग को बताया। पीएम ने कहा कि इसका मतलब है कि एक दूसरे से दूर रहना, अपने घरों में बंद रहना. कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है। इसके संक्रमण की साइकिल को तोड़ना ही होगा।
0 टिप्पणियाँ