नई दिल्ली- केंद्र सरकार ने आज कोरोना वायरस से सीधे जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी बहुत बड़ी राहत का ऐलान किया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी राहत पैकेज का ऐलान करते हुए ये भी कहा है कि सरकार इस लड़ाई को सीधे लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर मुहैया कराएगी। वित्त मंत्री ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जरूरतमंदों के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है।
मोदी सरकार ने कोरोना के खिलाफ सीधे मोर्चे पर जंग लड़ने वाले सेनानियों को 50 लाख रुपये की जीवन बीमा कराने का ऐलान किया है। इस जीवन बीमा कवर में स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, आशा वर्कर्स और इस लड़ाई में शामिल बाकी सरकारी कर्मचारियों को भी दिया जाएगा। बता दें कि मोदी सरकार ने गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल या गेहूं तीन महीने तक अलग से देने का भी ऐला किया है। यह सहायता पहले से मिल रहे 5 किलो अनाज और प्रति घर 1 किलो मिलने वाले दाल के अतिरिक्त होगी। महिलाओं के लिए भी सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है जिसके तहत महिला जनधन योजना के तहत तीन महीनों तक 500 रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत उनके खातों में पहुंचेंगे पीएम-किसान के तहत किसानों को जो 6 हजार रुपये सालाना मिलते हैं, उसकी पहली अतिरिक्त किश्त अप्रैल के पहले हफ्ते में उनके खातों में दी जाएंगी। मनरेगा की मजदूरी भी बढ़ाने का ऐलान किया गया है। विधवा, गरीब विधवा, गरीब, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को 1,000 रुपये तो किश्तों में दी जाएगी। सरकार का दावा है कि इन राहतों से करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को फायदा होगा। साथ ही पीएम-किसान की राशि खातों में पहुंचने से 8 करोड़ किसानों को राहत मिलेगी। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ इस पैकेज की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है।
0 टिप्पणियाँ