मीडिया के लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग के महत्व के बारे में जानकारी देते रहें-प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर जागरुकता फैलाने को लेकर मीडिया की भूमिका की तारीफ की है। मोदी ने सोमवार को इलेक्ट्रोनिक दुनिया से जुड़े लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है। उन्होंने कहा, मीडिया ने कोरोना को लेकर जारूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं मीडिया के उन लोगों को सलाम करता हूं जो ग्राउंड रिपोर्टिंग और न्यजरूम से रिपोर्ट कर रहे हैं। चैनलों के द्वारा 'वर्क फ्रॉम होम' की सुविधा को देखखर खुशी हो रही है।
मोदी ने कहा, मीडिया से आग्रह करता हूं कि घबराहट बढ़ाने वाली कोरोना को लेकर चल रही अफवाहों को काउंटर करें। अपने संस्थानों में भी मीडिया के लोग सावधानी बरतें। ज्यादा सावधानी, थोड़ी भी लापरवाही नहीं। मीडिया के लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग के महत्व के बारे में जानकारी देते रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कारोबारियों से भी बातचीत की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने प्रमुख उद्योग मंडलों फिक्की, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), एसोचैम समेत दूसर लोकल चेंबर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। देश के 8 शहरों से उद्योग जगत के प्रतिनिधि जुड़े। कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर ये बातचीत हुई है। पीएम मोदी ने कहा है कि वो कोरोना के बाद पैदा हुए हालात पर वो संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से सबात करेंगे। ट्वीट में उन्होंने कहा, 25 मार्च को शाम 5बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं, अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेन्द्र मोदी एप के कमेंट सेक्शन में साझा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कारोबारियों से भी बातचीत की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने प्रमुख उद्योग मंडलों फिक्की, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), एसोचैम समेत दूसर लोकल चेंबर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। देश के 8 शहरों से उद्योग जगत के प्रतिनिधि जुड़े। कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर ये बातचीत हुई है। पीएम मोदी ने कहा है कि वो कोरोना के बाद पैदा हुए हालात पर वो संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से सबात करेंगे। ट्वीट में उन्होंने कहा, 25 मार्च को शाम 5बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं, अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेन्द्र मोदी एप के कमेंट सेक्शन में साझा कर सकते हैं।
बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 433 हो गई है। वहीं सात लोगों की मौत इस वायरस से अब तक हुई है। इसको देखते हुए पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया गया है तो देश के एक बड़े हिस्से में लॉकडाउन है।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ