बस्ती । प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कोरोना वायरस महामारी के कवरेज पर पत्रकारों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बारे में आम जनता तक सही सूचना पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने में सभी समाचार माध्यमों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे समय जब पूरा देश लॉक डाउन में है पत्रकार दिन रात समाज और देश के प्रति अपने दायित्व को निभाने के लिये दुरूह परिस्थितियों में भी परिश्रम कर रहे हैं। उन्होने इस बात के लिए चिंता जताई है कि कई बार पत्रकार अपने कर्तव्य की पूर्ति करने के प्रक्रम में अपनी सुरक्षा के प्रति लापरवाह हो जाते है और इसका विपरीत प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। कोरोना वायरस महामारी के कवरेज के दौरान विश्व में कई पत्रकार इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारगणों से आग्रह है कि कोरोना वायरस महामारी के कवरेज के दौरान पूरी सावधानी बरतें , सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा पालन करे और प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि से बचें। हर हाल में पत्रकारों को भी सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करना जरूरी है।
प्रेस क्लब के महामत्री रमेश चन्द्र मिश्रा ने कहा कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से आम जनमानस के बचाब व जागरूक करने के लिए जहां देश प्रदेश के मुखिया पुलिस प्रशासन को जरूरत की सभी चीजें मुहैया करवा रहा है वही दूसरी ओर भारत का चैथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया कर्मियों के लिए शासन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी सुरक्षा व सुविधाएं मुहैया नही करवाई गई है जो कि कोरोना वायरस से जनता को जागरूक करने में बगैर किसी लालच के दिन रात मीडिया कर्मी लगे हुए हैं। जिनके लिए देश व प्रदेश की सरकार के द्वारा अभी तक कोई सुरक्षा व सुविधाएं नही दी गई है।
मीडिया कर्मी दिन रात भूखे प्यासे रहकर कवरेज करने में लगे हैं। कवरेज के लिए निकलने पर गाड़ी में पेट्रोल भी अपनी जेब से भरवाना पड़ता है। मीडिया कर्मी के परिवार वालों को शायद यह भी नही पता कि शाम तक सही सलामत बापस पहुचेंगे या नहीं
उन्होने कहा कि सरकार पत्रकारों को भी गुजारे लायक धनराशि मुहैया कराये जिससे उनका व उनके परिवारों का भरण पोषण हो सके और वह चिन्ता मुक्त होकर अपने कार्यों को अंजाम दे सकें।
0 टिप्पणियाँ