कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुए लोगों के बीच सहायता में लगी है समाजसेवी बबिता शुक्ला

नयी दिल्ली । कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए हर देशवासी खड़ा है। एक तरफ जहां लोग अपने घरों में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुए लोगों के बीच समाजसेवी बबिता शुक्ल की टोली एक-दो की संख्या में पहुंच रही है और उनकी सहायता कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस पत्रकार पैदल जा रहे राहगीरों की संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा खान-पान की व्यवस्था भी कराई जा रही है ।


   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। जिससे कोरोना वायरस को समाप्त करने की जंग लड़ी जा सके। ऐसे में मदद के लिए समाजसेवी बबिता शुक्ला  रोहनी सेक्टर 7- 8 मंगलापुरी प्रीयतमपुर में  एक-दो की संख्या में कई टोलियां बनाकर कार्यकर्ता लोगों के घरों पर पहुंचे। जहां उनके द्वारा गरीबों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिससे वह भूखे ना रहे। वहीं  संस्था के कार्यकर्ताओं को काफी लोग पैदल जाते हुए मिले।  जिन्होंने बताया कि वह वाहन नहीं मिलने के कारण पैदल दिल्ली से अपने गांव जा रहे हैं। जिन्हें संस्था के कार्यकर्ताओं ने चाय और ब्रेड दिए। साथ ही रास्ते के लिए जरूरत की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई, संस्था के अध्यक्ष बबिता शुक्ल ने बताया कि वह लगातार 21 दिनों तक ऐसे लोगों की मदद के लिए लगे रहेंगे। इस समाजिक कार्य में इनके साथ विवेक एडवोकेट, मनीष कुमार शर्मा सहित कई समाजसेवी कार्यकर्ता  लगे है और आम जनता पुलिस पत्रकार को राहत पहुॅचाने का काम कर रहे है । सहायता के लिए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करें  दिल्ली  बबिता शुक्ला 91 + 9971939806 ,  मुम्बई  Adoct vivek.  91+ 73185 59999. मनीष कुमार शर्मा वृदावन मथुरा91 + 8273783799


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ