कोरोना वायरस बस्ती जिले में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं ! अब तक आठ का भेजा गया नमूना


बस्ती। कोरोना वायरस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद प्रशासनिक तंत्र सक्रिय है। वायरस की संवेदनशीलता को देखते हुए शासन ने जिले से उन अस्पतालों की सूची मांगी है जिनका विषम परिस्थितियों में उपयोग किया जा सकता है। शासन के निर्देश पर सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी ने सूची भेजी है। सूची में जिले के सभी 13 सीएचसी को क्वारंटीन के लिए तैयार कर दिया गया है। यहां कुल 390 बेड सुरक्षित कर लिए गए हैं। प्रथम चरण में सूची में तीस बेड के अलावा अतिरिक्त बेड लगाने के स्थान वाले सीएचसी मुंडेरवा के अलावा जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज से संबद्ध ओपेक चिकित्सालय कैली के नाम शामिल हैं।
कोरोना वायरस के यूं तो जिले में अब तक एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिले हैं, लेकिन तमाम अफवाह के बीच बुखार, खांसी-जुकाम से पीड़ितों की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। इनमें कई ऐसे लोग शामिल हैं जो बाहर के प्रदेशों अथवा विदेश से आए हैं। हालांकि इन सभी का स्वास्थ्य टीम ने परीक्षण कर उन्हें 14 दिन तक क्वारंटीन यानी घर में रहने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग टीम ने अब तक 65 के परीक्षण किए हैं। इन्हें क्वारंटीन में रहने की सलाह दे दी गई है, मगर वायरस की संवेदनशीलता को देखते हुए ऐसे लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखने की सरकार गुपचुप तैयारी कर रहा है। इधर, खबर है कि कोरोना वायरस को देखते हुए निजी अस्पतालों की भी स्वास्थ्य प्रशासन सूची बना रहा है जो अत्याधुनिक सुविधा मसलन वेंटिलेटर व अन्य सुविधा से लैस हैं। इसमें श्रीकृष्णा मिशन अस्पताल को चिह्नित किया गया है।
क्वारंटीन को मुंडेरवा में छह डाक्टर व 10 नर्स तैनात
सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी ने बताया कि क्वारंटीन के लिए मुंडेरवा सीएचसी को प्रथम सूची में शामिल कर लिया गया है। विशेष रूप से यहां छह डॉक्टर व दस नर्स तैनात कर दिए गए हैं। ये 24 घंटे ड्यूटी करेंगे। जिले के सभी सीएचसी उच्चकोटि की क्षमता वाले हैं। इनका प्रयोग जरूरत पड़ने पर किया जाएगा। निजी अस्पतालों में श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल को नामित कर सूची शासन को भेज दी गई है।
अब तक आठ का भेजा गया नमूना
एसीएमओ डॉ. फख्रेयार हुसैन ने बताया कि कोराना वायरस के संदिग्ध आठ लोगों का स्वास्थ्य विभाग ने अब तक नमूना भेजा है। इसमें से छह निगेटिव पाए गए हैं। इन्हें 14 दिनों की क्वारंटीन पर रखा गया है। दो नमूने अभी प्रतीक्षारत हैं।
 



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ