बस्ती । कोरोना जैसे जान लेवा होते जा रहे वायरस से बचाव के लिये सहयोग के हाथ लगातार बढ रहे हैं। मंगलवार को सीडीए एकेडेमी शिक्षण संस्थान समूह के प्रबंधक इ. अरविन्द पाल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया कि सीडीए इण्टर कॉलेज, सीडीए एकेडमी मथौली, बनकटी एवं नव निर्मित विद्यालय सीडीए एकेडमी कैली हास्पिटल रोड सोनूपार, एवं निर्माणाधीन अस्पताल मथौली, बनकटी के लगभग 100 कमरों को मरीजों के उपयोग हेतु सौंपा है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को सहयोग का पत्र सौंपते हुये इ. अरविन्द पाल ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सामर्थ्य के अनुसार इन कमरों में प्रकाश, पेयजल एवं मरीजों को खाने पीने की व्यवस्था भी कराया जायेगा।
डीएम को सहयोग का पत्र सौंपते समय भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्रनाथ तिवारी, सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ रविन्द्र गौतम, पुनीत शुक्ल आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ