बस्ती। कोरोना वायरस को लेकर संवेदनशील प्रशासन ने मंगलवार की स्थिति का आंकलन करने के बाद सभी व्यापारिक, राजनीतिक व स्वयंसेवी संगठनों की आपात बैठक बुलाई। डीएम आशुतोष निरंजन ने सभी से अपील की कि वे केवल जरूरत की दुकानों को ही खोलें, शेष दुकानें बंद रखें। डीएम की अपील का खासा असर बुधवार को रहा। शहर सहित जिले के सभी कस्बों में दुकानें बंद रहीं। भीड़ भी बाजार से नदारद हो गई, मगर छिटपुट लोग सड़क पर उतरे तो प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए घर भेज दिया। जनता कर्फ्यू के बाद 23 मार्च को सड़क पर खूब भीड़ उमड़ी। कोरोना वायरस की संवेदनशीलता के बावजूद दुकानें खुलीं, आम जन सड़क पर आ गया। डीएम के निर्देश के बाद भी तमाम सैलून व ढाबे खुले रहे। इसे संज्ञान में लेकर डीएम आशुतोष निरंजन व एसपी हेमराज मीणा ने दिनभर अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर सड़क की भीड़ को नियंत्रित करने की रणनीति बनाई। देर रात विभिन्न संगठनों से बातचीत कर यह तय कर लिया गया गया कि दबाव बनाकर ही भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है। मंगलवार की सुबह सामान्य दिनों की तरह दुकान खुले ही थे कि प्रशासनिक व पुलिस की टीम ने अनावश्यक रूप से संचालित किए जाने वाली दुकानों को बंद करने की अपील शुरू की। इस अपील का खास प्रभाव पड़ा और शहर सहित समूचे जिले की बाजार सूने हो गए। हालांकि इस दौरान आम जन सड़क पर एकत्रित होकर चर्चा करने में जुट गया। इसकी भनक प्रशासन को जैसे ही लगी तत्काल एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल को शहर का जायजा लेने के लिए भेज दिया गया। डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि आम जन सहयोग कर रहा है। इसी के नाते दुकानें बंद कर दी हैं। उन्होंने कहा कि आम जन की जिंदगी महत्वपूर्ण है। कोरोना वायरस को लेकर देश भर में संवेदनशीलता है। ऐसे में व्यापारिक संगठनों के अलावा अन्य से भी सहयोग मांगा गया है। यह एडवाइजरी जारी की गई है कि धर्मगुरु अपने-अपने संप्रदाय के लोगों से अपील करें कि वे धार्मिक अनुष्ठान घर पर करें। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व अन्य धार्मिक स्थलों पर भीड़ न जुटाएं। कहा कि इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। यदि कहीं किसी धार्मिक स्थल पर भीड़ जुटेगी तो संबंधित धर्म गुरु के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। डीएम ने कहा है कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
शहर की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह व एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल निकले। माइक पर लोगों को सचेत कर रहे थे, मगर उनके अपील का आम जन से कोई सरोकार नहीं था। हां दुकानदारों पर वे जरूरत लालपीले हो रहे थे, मगर गाड़ियों में बैठकर निर्देश दे रहे अधिकारियों के पीछे गाड़ियों की लंबी कतार थी और सड़क पर भीड़ इस नजारे का अवलोकन कर रही थी। एसडीएम ने कहा कि पहले दुकान बंद करा लें फिर भीड़ को भी घर में वापस भेज दिया जाएगा।
कोरोना को देखते हुए बड़े वन चौकी पर हर आने जाने वाले का हाथ धुलवाकर उन्हें सैनिटाइजर वितरित किया गया। चौकी प्रभारी विनोद यादव ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आम जन को जागरूक किया जा रहा है। सभी को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया। इधर स्थिति को संज्ञान में लेकर चौकी प्रभारी गनेशपुर शशिकांत ने गश्त कर लोगों को घर भेजा। तमाम के हाथ धुलवाए तथा मास्क भी वितरित किया।
0 टिप्पणियाँ