देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। तमिलनाडु के मदुरै में राजाजी अस्पताल में भर्ती मरीज की बीती रात मृत्यु हो गई। प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री सी विजयभास्कर ने बताया कि मरीज लंबी बीमारी से पहले से ही जूझ रहा था। उसे मधुमेह के साथ हाइपरटेंशन था। मरीज की उम्र 54 वर्ष की थी और वह सोमवार को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 18 है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति की मौत रात तकरीबन 1.30 बजे हुई।
मरीज ने तमिलनाडु से बाहर नहीं गया था। वह थाइलैंड के टूरिस्ट के संपर्क में आया था, जिसमे से दो लोग अभी भी पेरुंदरई में जिला अस्पताल में बर्ती हैं, इन लोगों का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह मदुरै में बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर था। मरीज को प्राइवेट अस्पताल में शनिवार को भर्ती कराया गया था। रविवार को इस व्यक्ति के सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया था जोकि सोमवार को पॉजिटिव आया था। इस मरीज की मौत की जानकारी देते हुए विजयभास्कर ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित यह 12वां मरीज था। मधुमेह की वजह से उसकी हालत काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद देर रात उसे बचाने की कोशिशें विफल हो गई।
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल चुका है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4 लाख को पार कर गई। जबकि इस संक्रमण की वजह से अबतक 18 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इस वायरस से निपटने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर कदम उठा रही है। मंगलवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की। पीएम ने अपने संबोधन में देशवासियों से कहा कि आप लोग अपने घरों में ही रहें, जान है तो जहान है।
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है। ऐसा नहीं है कि ये देश प्रयास नहीं कर रहे हैं, या फिर उनके पास संसाधनों की कमी है, लेकिन कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारियां और प्रयासों के बावजूद इन देशों मे चुनौती बढ़ती ही जा रही है। डब्ल्यूओ के अनुसार इस बीमारी से संक्रमित एक व्यक्ति 7-10 दिन में सैकड़ों लोगों को इस बीमारी को पहुंचा सकता है। यह आग की तरह तेजी से फैलता है।


 


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ