बस्ती जिले की सीमाएं सील हर आने-जाने वाले पर पुलिस की नजर

बस्ती। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। लॉकडाउन के चलते बाजार बंद हैं, मगर बाहर से आने वालों की आमदरफ्त को देखते हुए प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। डीएम आशुतोष निरंजन व एसपी हेमराज मीणा खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। डीएम के मुताबिक जिले में प्रवेश के लिए विभिन्न क्षेत्रों में इंट्री गेट हैं। इनको सील कर यहां पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। उनका पूरा ब्योरा एकत्रित करने के बाद ही जिले में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी इंट्री गेट पर पुलिस उनके हाथों पर बाहर से आ रहे हैं कि मुहर लगाई जा रही है।


पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में लॉकडाउन है। इसका परिणाम यह है कि यहां के लोग जो बाहर जिलों में नौकरी व व्यवसाय कर रहे हैं अपने घर की ओर रुख कर लिए हैं। चूंकि रेल व परिवहन सेवाएं पूरी तरह ठप हैं, इसलिए ये लोग निजी साधन से यहां आ रहे हैं। इसकी भनक लगते ही डीएम आशुतोष निरंजन ने जिले के इंट्री गेट चिह्नित कराए तो पता चला कि यहां 12 रास्ते हैं, जिससे जिले में प्रवेश किया जा सकता है। इन सभी प्रवेश द्वारों को सूचीबद्ध कर डीएम ने वहां चौकसी बढ़ाई है। बैरियर आदि लगाकर उसे बंद कर दिया गया है, जिससे बाहर से कोई जिले में प्रवेश न कर सके। पल-पल की जानकारी भी प्रशासन व पुलिस के उच्चाधिकारी ले रहे हैं। डीएम जिले में प्रवेश करने वालों के चिह्नांकन की भी व्यवस्था बनाई है। इसके लिए उनके हाथ पर मुहर लगाया जा रहा है। मुुहर में प्रयुक्त स्वाही चुनाव के दौरान प्रयोग की जाती है। इससे इसे मिटाना भी मुश्किल होगा। यही नहीं शहर में बेवजह घूमने वालों पर भी प्रशासन शिकंजा कस रहा है। व्यवस्था बनाई जा रही है कि आम नागरिक बगैर जरूरत घूमते पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
डीएम आशुतोष निरंजन ने उक्त की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रवेश द्वार पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। यहां 24 घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। शहर अथवा कस्बे में बगैर किसी काम निकलने वालों पर भी सख्ती बरती जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ