बस्ती । भाजपा नेता सत्येन्द्र सिह भोलू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बस्ती जनपद मे अति शीघ्र कोरोना टेस्ट लैब खोलने की मांग किया है। भाजपा नेता भोलू ने कहा पूरे बस्ती मण्डल मे कोरोना टेस्ट लैव नही है,ऐसी स्थिति मे जाच लखनंऊ भेजी जाती है जिसको आने मे कैई दिन लग जाते है। भोलू ने कहा ऐसी हालत देखते हुये आप बस्ती मेडिकल कालेज मे एक कोरोना टेस्ट खुलवा दे जिससे मण्डल के तीनो जिलो के लोगो को सही समय पर उपचार मिल सके।
0 टिप्पणियाँ