आर्थिक रूप से विपन्न परिवारों का चयन, खवि अधिकारी नगर क्षेत्र में ईओ करेंगे, सरकार करेगी हजार रूपये की आर्थिक सहायता

बस्ती 25 मार्च 2020,  कोरोना वायरस से प्रभावित आर्थिक रूप से विपन्न एवं जरूरतमंद परिवार को भरण-पोषण के लिए एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेंगी। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे परिवारों का चयन खण्ड विकास अधिकारी और नगर क्षेत्र में ईओ नगर पालिका करेंगे।
उन्होने निर्देश दिया है कि 31 मार्च तक ऐसे परिवारों की सूची उपलब्ध कराये। नगरीय क्षेत्र में ढेला, खोमचा, साप्ताहिक बाजार आदि का कार्य करने वाले श्रमिको का विवरण ईओ नगर पालिका तैयार करेंगे।
उन्होने बताया कि जिले के सभी जरूरतमंद परिवार को एक माह का निःशुल्क राशन अप्रैल माह में उपलब्ध कराया जायेंगा। इसकी सम्पूर्ण तैयारी खाद्य विभाग द्वारा पूरी की जायेंगी। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन के सभी लाभार्थियांे को दो माह का अग्रिम पेंशन अप्रैल माह में दिया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने निद्र्रेश दिया है कि रिक्शा चालक, दैनिक दिहाडी मजदूर, टेम्पो आटो रिक्शा चालक, पल्लेदार, ठेला वाले, इक्का दागा चलाने वाले मजदूरों को भी आर्थिक सहायता दी जायेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अलावा भी ऐसे परिवार हो सकते है जिनके पास भरण-पोषण की सुविधा नही है। उन्होने निर्देश दिया कि खण्ड विकास अधिकारी संबंधित ग्राम विकास पंचायत अधिकारी से ऐसे परिस्थितियों वाले परिवार की जाॅच कराकर सहायता हेतु अपनी संस्तुति उपलब्ध करायेंगे। ऐसे सभी परिवारों को भी एक हजार रूपये की सहायता दी जायेंगी।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभगाीय अधिकारियों-, मनरेगा, पेंशन लाभार्थी- को निर्देशा दिया है कि वे लाभार्थियों की सूची प्र्रत्येक ब्लाक में उपलब्ध करा दें, ताकि इनसे छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का चयन किया जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि श्रम विभाग पंजीकृत सभी मजदूरों को एक हजार रूपये की आर्थिक सहायक तत्काल उनके खाते में डीवीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजे। इसके अलावा धुमन्तु प्रकृति के श्रमिको का डेटावेस तैयार करे ताकि उनको भी आर्थिक सहायता दी जा सके।
उन्होने बताया कि अन्त्योदय कार्ड में प्रति कार्ड 85 रूपये पर मनरेगा, निर्माण श्रमिक एवं दिहाड़ी मजदूर को प्रति कार्ड 48 रूपये का निःशुल्क खाद्यान उपलब्ध कराया जायेंगा। इस पर होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक कोटेदार के खाते में की जायेंगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने आर्थिक सहायता देने संबंधी शासनादेश का सभी को जानकारी दिया।  पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज, ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रेम प्रकाश मीणा, सभी उप जिलाधिकारी, पीडी आरपी सिंह, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ