9 बजे रात में अचानक ग्राहकों की भीड़ सब्जियों के दामो मे उछाल

बस्ती। कोरोना संक्रमण की परेशानी से सब्जी बाजार बेजार है। बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक घटने और मांग बढ़ने से दुकानदारों ने कीमत में मनमानी बढ़ोतरी कर दी है। प्रधानमंत्री के पूरे भारत को लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद  लोग  जरूरत से ज्यादा मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं। यहां तक लोग सब्जियों के लिए मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हैं।9 बजे रात में अचानक ग्राहकों की भीड़ देखकर कुछ दुकानदारों ने अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में दोगुनी कीमत पर सामान बेचना शुरू कर दिया है। खीरा, प्याज, गोभी, टमाटर, धनिया, कटहल के भाव में प्रति किलो पांच से दस रुपये बढ़ोतरी कर दी गई। कंपनी बाग के सब्जी विक्रेता गुलाब सोनकर ने बताया कि प्रति किलो 2-3 रुपये की बढ़ोतरी का फायदा व्यापारी उठा रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी आलू और प्याज की हो रही है।    
9 बजे रात को सब्जी का दर
सब्जी - पहले अब
प्याज- 20 रुपये - 40 रुपये
टमाटर- 26 रुपये - 50 रुपये
कद्दू - 35 रुपये - 50 रुपये
लौकी - 30 रुपये - 50रुपये
भिंडी - 60 रुपये - 100 रुपये
पालक- 25 रुपये -40 रुपये
करेला - 40 रुपये - 60 रुपये
कटहल- 25 रुपये - 55 रुपये
मिर्चा- 50 रुपये - 60 रुपये
अदरक- 90 रुपये-150 रुपये
मटर - 40 रुपये - 70 रुपये


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ