नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा एक परिवार के सभी सदस्यों ने खुदकुशी कर ली। बता दें कि शुक्रवार को पति ने नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वहीं, पति की मौत से आहत से पत्नी ने अपनी पांच साल की मासूम बेटी के साथ शाम को फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक, भरत जे (33) गोल्डन टिप्स चाय कंपनी में जनरल मैनेजर पद पर कार्यरत थे। नोएडा सेक्टर-128 जेपी पवेलियन कोर्ट में अपनी पत्नी शिवरंजनी (31), बेटी जयश्रीता (5) और भाई कार्तिक के साथ यहां रहते थे। चैन्ने के रहने वाले भरत की बेटी जयश्रीता केजी में पढ़ती थी। इससे पहले वह नेपाल की राजधानी काठमांडू में बिग मार्ट में नौकरी करते थे और सितंबर में ही परिवार के साथ दिल्ली आए थे। उनका भाई दिल्ली साकेत में पायलट कोर्स में ऐडमिशन के लिए कोचिंग ले रहा है।
शुक्रवार सुबह 11:30 बजे भरत जे ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने भरत जे की आत्महत्या की खबर मृतक भरत जे की पत्नी को दी। इसके बाद गम में डूबी पत्नी शिवरंजनी अपने देवर कार्तिक जे के साथ दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची। शाम साढ़े सात बजे वहां से नोएडा के सेक्टर 128 स्थित अपने घर लौटने के बाद शिवरंजनी ने पांच साल की अपनी बेटी जयश्रीता के साथ पंखे से झूलकर खुदकुशी कर ली। थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, अभी तक मां-बेटी के आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है।थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि भरत जे ने 10 साल पहले शिवरंजनी से लव मैरिज की थी। वहीं, सर्कल ऑफिसर श्वेताभ पांडे ने कहा कि महिला ने हॉस्पिटल से लौटकर खुद को बेटी संग कमरे में बंद कर लिया था। मृत शख्स के भाई ने पुलिस को बताया कि फिलहाल उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
0 टिप्पणियाँ