टोल प्लाजा पर रूकने की जरूरत नहीं !

        केंद्र सरकार ने गाड़ियों के लिए फास्टैग को अनिवार्य किया है। फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन यानि चिप लगा एक कार्ड है जो गाड़ी की विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है। इस चिप लगी गाड़ी से जब आप टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो आपके खाते से टोल टैक्स ऑटोमैटिकली कट जाएगा। आपको टोल प्लाजा पर रूकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही कैश रखने की जरूरत। जैसे ही फास्टैग लगी गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरेगी ऑटोमेटिकली टोल टैक्स खाते से कट जाएगा और आपके मोबाइल पर इसका मैसेज आ जाएगा।


        अगर आपकी गाड़ियों में फास्टैग नहीं है तो अब  टोल प्लाजा से गुजरने पर आपको दोगुना टोल भुगतान करना होगा। ऐसे में अगर आपने अब तक फास्टैग नहीं लगवाया है तो बिना देर किए फौरन इसे लगवाएं। आपको बता दें कि कुछ जगहों पर आप बिना किसी चार्ज से फास्टैग ले सकते हैं। मतलब यहां से आपको मुफ्त में फास्टैग  मिल रहा है। कई बैंकों में भी फास्टैग की उपलब्धता कराई गई बै। वहीं आप ऑनलाइन भी फास्टैग खरीद सकते हैं। इसके अलावा पेट्रोल पंप, टोल प्लाजा पर फास्टैग खरीदे जा सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ