झारखंड , 'रेप इन इंडिया' वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मध्य प्रदेश में राजद्रोह की शिकायत दर्ज करायी गई है. यह शिकायत इंदौर के भाजपा नेता मुकेश राजावत ने एक स्थानीय अदालत में दर्ज कराई.
पीटीआई के मुताबिक राजावत के वकील अमित सिंह सिसोदिया ने संवाददाताओं को बताया कि जिला अदालत के एक न्यायाधीश ने इस शिकायत को भोपाल की एक विशेष अदालत को भेज दिया है. भोपाल की इस विशेष अदालत को सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार प्राप्त है.
सिसोदिया ने आगे कहा, 'इस शिकायत में राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाली टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई गयी है. अदालत से उनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 124-ए (राजद्रोह) और अन्य सम्बद्ध धाराओं में मुकदमा चलाये जाने की अपील की गयी है.'
राहुल गांधी ने गुरुवार को झारखंड में एक रैली में मोदी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, 'देश में नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया, अब जहां भी देखो वहा मेक इन इंडिया नहीं बल्कि रेप इन इंडिया है. अखबार खोलो तो झारखंड में महिला से बलात्कार, यूपी में नरेंद्र मोदी के विधायक ने महिला का रेप किया...हर प्रदेश में हर रोज रेप इन इंडिया.'
0 टिप्पणियाँ