बीजेपी 'राहुल थोड़ा शरम कर' के नाम से बुलाएगी-संबित पात्रा
मैं उनको बता दूं कि मेरा नाम राहुल गांधी है सावरकर नहीं, सत्य के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा
'भारत बचाओ रैली' में राहुल गांधी ने कहा, 'संसद में मुझे सही कहने के लिए माफी मांगने को कहा गया। मैं उनको बता दूं कि मेरा नाम राहुल गांधी है सावरकर नहीं, सत्य के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। देश की अर्थव्यवस्था पिछले 6 सालों में सबसे निचले स्तर पर है। जीडीपी की दर 4 प्रतिशत है, और वह भी तब, जब मोदी सरकार ने जीडीपी को मापने का तरीका बदल दिया। अगर जीडीपी को पहले के मुताबिक मापा जाता है, तो यह सिर्फ 2.5 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि जब तक देश के युवाओं के पास पैसा नहीं होगा, तब तक देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ सकती।'
कृप्या वीर सावरकर का अपमान ना करें-शिवसेना के नेता संजय राउत ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, 'हम महात्मा गांधी और पंडित नेहरू दोनों का सम्मान करते हैं। कृप्या वीर सावरकर का अपमान ना करें। बुद्धिमान लोगों को ज्यादा कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है।' आपको बता दें कि शिवसेना लगातार ये मांग उठाती रही है कि वीर सावरकर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। महाराष्ट्र में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के सहयोग से सरकार बनाई है। ऐसे में राहुल गांधी के बयान को लेकर दोनों पार्टियों के बीच विवाद खड़ा हो गया है।
राहुल गांधी 100 जन्म भी ले लें, तो भी वो राहुल सावरकर नहीं हो सकते
राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी जुबानी हमला बोला। संबित पात्रा ने कहा, 'अगर राहुल गांधी 100 जन्म भी ले लें, तो भी वो राहुल सावरकर नहीं हो सकते। सावरकर वीर थे, देशभक्त थे और उन्होंने बलिदान किया था। राहुल गांधी अनुच्छेद 370, एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जो भाषा इस्तेमाल करते हैं, वो पाकिस्तान की भाषा है। वह वीर नहीं हो सकते और ना ही सावरकर के बराबर हो सकते हैं। अगर राहुल गांधी नया नाम चाहते हैं, तो फिर आज के बाद बीजेपी उन्हें 'राहुल थोड़ा शरम कर' के नाम से बुलाएगी। वास्तव में उन्हें थोड़ी शर्म करनी चाहिए। एक व्यक्ति 'मेक इन इंडिया' की तुलना 'रेप इन इंडिया' से करता है, उन्होंने शर्म और गरिमा की सभी हदें पार कर दी हैं।
0 टिप्पणियाँ