नई दिल्ली । निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों को फंसी के फंदे पर लटकाने के लिए मेरठ के पवन जल्लाद को बुलावा भेजा गया है। पवन जल्लाद ने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से उन्हें बुलाया गया है। पवन जल्लाद ने बताया कि फांसी से पहले ट्रायल होता है, ताकि फांसी के समय गलती न हो। इससे पहले उन्होंने कहा था कि ऐसे जघन्य कांड के गुनहगारों को फांसी ही देनी चाहिए, ताकि दूसरे अपराधी भी इसको देखकर डर जाएं।
बता दें कि 16 दिसंबर, 2012 को दक्षिणी दिल्ली में 23 साल की पीड़िता के साथ 6 आरोपियों द्वारा चलती बस में गैंगरेप किया गया था। इसके बाद पीड़िता पर गंभीर रूप से हमला किया गया था। इतना ही नहीं पीड़िता और उसके पुरुष साथी को इस सबके बाद चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया गया था। जिसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन बाद इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई थी।
0 टिप्पणियाँ