ओम नारायन सिंह उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सदस्य मनोनीत

बस्ती ,बस्ती जिले के नगर थानाक्षेत्र के रानीपुर गांव में जन्म प्रदेश के सेवानिवृत्त आईएएस ओम नारायन सिंह को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सदस्य बनाया गया है।प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सदस्य बनाकर एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।


पहली जुलाई 1957 को पैदा ओम जी की पहली डिप्टी कलेक्टर फैजाबाद के रूप में पहली जनवरी 1985 से 86 तक रही ।मीरजापुर, इटावा, बरेली, कानपुर, आगरा, उन्नाव, मुरादाबाद के साथ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर तैनाती के साथ गोरखपुर व पीलीभीत में जिलाधिकारी के पद भी तैनात रहें। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए आईएएस ओम नारायण सिंह इस समय उत्तर प्रदेश नगरपालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के सदस्य है। प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सदस्य बनाकर एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ