नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली में नागरिकता (संशोधन) कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने दक्षिण पूर्व दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में डीटीसी की कई बसों और एक अग्निशमन गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि इस हिंसक प्रदर्शन में एक पुलिसकर्मी और दो दमकलकर्मी जख्मी हो गए।
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से हिंसा ना करने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में हुई हिंसा पर सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट, 'किसी को भी हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए, शांतिपूर्ण हो प्रदर्शन।
सुखदेव विहार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, ओखला विहार, जसोला विहार शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन पर सभी गेट बंद, नहीं रुकेगी मेट्रो
नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद दिल्ली मेट्रो ने 4 स्टेशनों पर बंद की मेट्रो सेवा।
0 टिप्पणियाँ