नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध तेज हो गया है। स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर तोड़.फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। इसकी वजह से असम के कई जिलों में बुधवार शाम को ही कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसी बीच नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए मशहूर असमिया एक्टर जतिन बोरा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को बीजेपी के लिए असम में एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 का विरोध जताते हुए अभिनेता और असम में बीजेपी के नेता जतिन बोरा ने गुरुवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। जतिन बोरा 2014 में पार्टी में शामिल हुए थे। बोरा राज्य सरकार के असम स्टेट फिल्म फाइनेंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने वालों का समर्थन किया है। बता दें जतिन से पहले असमिया एक्टर रवि सरमा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था।
असम के गायक जुबीन गर्ग ने जतिन बोरा से अपील की थी कि वह विधेयक के विरोध में बीजेपी से इस्तीफा दें। इस पर जतिन बोरा ने जवाब दिया था कि मेरी भाषा और संस्कृति मेरे लिए सब कुछ है। मैं आज जो कुछ भी हूंए असम के लोगों की वजह से ही हूं। मैं समुदाय भाषा और संस्कृति को बचाने के लिए उठाए गए असम के लोगों के हर कदम की इज्जत करता हूं।
उधर असम और त्रिपुरा में सोमवार से ही बिल के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। गुवाहाटी में हजारों लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए बृहस्पतिवार को सड़क पर उतर आए। कई जगहों पर हालात काबू में करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस से झड़पों में कई लोग घायल भी हुए। प्रदर्शनों के बीच असम में बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे से अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
0 टिप्पणियाँ