जब गाय पुराने खपड़ैल के मकान पर चढ़ गई.......!

बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के पिकौरा मिश्र गांव में एक गाय अचानक पुराने खपड़ैल के मकान के छत पर चढ़ गई और उसी पर फस गई। गाय को खपड़ैल के मकान के छत पर फसा देख लोगो की भारी भीड जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव में दो छुट्टा पशु आपस में लड़ रहे थे तभी अचानक लड़ते-लड़ते एक गाय बगल पड़े ईट पत्थर के सहारे खपरैल के मकान की छत पर चढ़ गई। गाय के मकान पर चढ़ने से खपरैल टूट गया, जिससे गाय खपरैल के नीचे बॉस बल्ली में फस गई, गाय के खपरैल पर चढ़ने के बात की सूचना उक्त गांव के अलावा आसपास के गांवों में भी फैल गई और मौके पर देखते ही देखते लोगो की भारी भीड़ जुट गई और लोग उसे उतरन के लिए जुट गए। ग्रामीणों ने गाय को बचाने के लिए 112 पर सूचना दिया , मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद फंसी गाय को सुरक्षित नीचे उतारा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ