नई दिल्ली। बेहद संवेदनशील माने जाने वाले हरामी नाला पर सीमा सुरक्षा बलों को एक पाकिस्तानी नौका लावारिस हालत में मिला। खाली नौका बरामद होने के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज, सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब पाकिस्तानी बोट मिलने की खबर मिली। ये बोट मछली पकड़ने की बोट है, जिसमें उन्हें कुछ भी ऐसा संदिग्ध नहीं मिली है, लेकिन बोट में मिली आइस बॉक्स समेत बाकी सामानों की जांच की जा रही है। पाकिस्तानी बोट मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
बताया जाता है कि कच्छ का हरामी नाला घुसपैठ के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। ये इलाका दलदल और छिछलेपानी से भरा है। पाकिस्तान से गुजरात सीमा में घुसपैठ के लिए यह हरामी नाला अतिसंवेदनशील माना जाता है, लेकिन बीएसएफ ने इस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस इलाके को आम लोगों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। यहां 8 किमी लंबा खतरनाक दलदल है। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी मछुआरों द्वारा जल सीमा के उल्लंघन का गवाह रहा है। अक्टूबर में बीएसएफ ने इसी इलाके से मछली पकड़ने में इस्तेमाल होने वाली एकल इंजन वाली पांच पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की थीं।
0 टिप्पणियाँ