हैदराबाद गैंगरेप और हत्या मामले में पीड़िता और आरोपियों की डीएनए जांच पूरी हो चुकी है। अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, 'गैंगरेप के बाद बेरहमी से जलाई गई महिला डॉक्टर की बॉडी के डीएनए उनके परिवार के सदस्यों से मैच कर गए हैं। इसके साथ ही वेटनरी डॉक्टर की बॉडी के डीएनए जांच में इस बात की भी पुष्टि हुई है कि घटनास्थल पर पाए गए सीमेन के दाग उन चारों आरोपियों के ही थे।'
पीड़िता के डीएनए परिवार के सदस्यों से मैच
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस ने महिला डॉक्टर के डीएनए सैंपल और चारों आरोपियों के डीएनए सैंपल इकट्ठा करने के बाद उन्हें जांच के लिए एफएसएल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई है। सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता के शरीर के ऊपरी हिस्से की जली हुए हड्डियों को डीएनए जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट में पीड़िता का डीएनए उनके परिवार के सदस्यों से मैच हो गया।एनकाउंटर के बाद साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने बताया था कि पुलिस ने आरोपियों की डीएनए जांच के लिए उनका डीएनए सैंपल पहले ही एकत्र कर लिया। उन्होंने ये भी कहा था कि आरोपियों के डीएनए सैंपल ये साबित होगा कि महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और मर्डर में उन्हीं का हाथ था। इसके साथ ही ये डीएनए सैंपल तेलंगाना के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में हुए अपराधों की जांच में भी अहम खुलासे हो सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ