सांसद हरीश द्विवेदी ने दिव्यांगों से बनाया संवाद, दिया सहयोग का आश्वासन
बस्ती। रविवार को शिक्षित युवा सेवा समिति-बस्ती के सभागार में विभिन्न श्रेणी के युवा एवं शिक्षित दिव्यांगजनों के साथ सांसद हरीश द्विवेदी ने सीधा संवाद कर अपनी समस्याओं और लक्ष्यों से अवगत कराया। 55 ऐसे दिव्यांगजन युवा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आकर अपनी समस्याओं तथा जनपद में किये जा सकने वाले क्रियाकलापों से उनको अवगत कराया। उन्हें समस्याओं के निस्तारण हेतु एक मांग पत्र भी सौंपा गया।
दिव्यांगजनों की समस्याओं को प्रमुख रूप से एनएबी जिला इकाई के सचिव अमर सिंह ने प्रस्तुत किया। शिक्षित युवा सेवा समिति के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने सांसद हरीश द्विवेदी का ध्यान दिव्यांगजनों के लिए जनपद में विशेष विद्यालय सहित कई अन्य ऐसी योजनाओं की ओर आकृष्ट किया । इस अवसर पर गोरक्षप्रान्त के मंत्री प्रमोद पाण्डेय ने भी सक्षम के क्रिया कलापों से सभी को अवगत कराया। नेशनल एसोसिएशन फार यूथ के काजी फरजान एवं राजीव फाउन्डेशन ने भी अपने विचार व्यक्त किये और ऐसे क्रियाकलापों में शिक्षित युवा सेवा समिति को सहयोग का आश्वासन दिया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रधानमंत्री द्वारा दिव्यांगजनों हेतु चलायें जा रहे विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं से अवगत कराते हुए जनपद स्तर पर दिव्यांगजनों को आने वाली अड़चनों को दूर करने का पूर्ण आश्वासन दिया साथ ही दिव्यांगजनों द्वारा प्रस्तुत मांगपत्र पर त्वरित कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम मंे विशेष अध्यापक पूनम सिंह, रामजी शुक्ल, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्रेश्वर मिश्र, राघवेन्द्र मिश्र, कमलेश, राकेश, चांदनी, अनुसुइया, धीरेन्द्र मोहन, राम सुरेश, एवं दिव्यांगजन- राकेश सोनी, इन्द्रजीत, राकेश गौड, रामदीन, गुलाम गौस, जहांगीर, वाहिद, सीमा गुप्ता, श्याम सुन्दर, सोनी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ