नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में भयंकर आग लगने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार घटना की सूचना के बाद दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। हालांकि आग कैसे लगी है और इसमें कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। फायर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है।जानकारी के मुताबिक यह हादसा मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास हुआ है, जहां लकड़ी के कारखाने में भीषण आग लग गई है। इस आग में फैक्ट्री के अंदर भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैंhttps://pbs.twimg.com/media/ELtos5GUUAAEl7p?format=jpg&name=360x360
0 टिप्पणियाँ