कब शुरू होगा देश की राजनीति !
भारत की राजनीति में सिद्धान्त केवल एवं केवल प्रवचन एवं उपदेश देने के लिए होता है, हर राजनीतिक दल दूसरे को सिद्धांतविहीन बताता है, दूसरे से तो सिद्धांतों पर चलने की अपेक्षा करता है पर खुद उसकी उपेक्षा करता है देश मे आजकल सड़क से लेकर सदन तक केवल एक मुद्दा चल रहा है " 'रेप इन इंडिया" सत्ता और विपक्ष एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे है, आज राहुल गांधी ने टूयूट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह रहे है कि दिल्ली "रैप कैपिटल" बन गया, उस वक्त भाजपा विपक्ष में थी और कांग्रेस सत्ता में, कांग्रेस में शर्म हाया कुछ थी ! यह बात सड़क तक ही रह गयी,लेकिन आज " 'रेप इन इंडिया" सदन में पहुच गयी ! " रेप कैपिटल" 'रेप इन इंडिया" सत्ता पक्ष और विपक्ष की राजनीति देखकर देश के लोग क्या सोच रहे होगे........! देश की राजनीति बलात्कार पर होता है ...........? सत्ता में बैठे प्रधानमंत्री को सोचना चाहिए कि उस समय ऐसी घटना केवल दिल्ली में हो रही थी, आज पूरे देश में बलात्कार की घटनाये हो रही है, आम आदमी सोचने पर मजबूर हो जाता है कि कहा आ गये हम ! देश की सदन में बैठकर केवल आरोप प्रत्यारोप चल रहा है ! स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार पर चर्चा के लिए लगता है इस देश के सदन में समय नही है ! आखिर किस पर भरोसा करे देश की जनता ! देश की सभी पार्टिया वोट की राजनीति कर रही है ! देखते है कब शरू होगा देश की राजनीति ! कब तक आपस में देश की जनता को जाति धर्म में बांट कर स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार जैसे मूल अधिकारो से जनता को भटकाकर राजनीति होती रहेगी ?
राहुल गांधी " 'रेप इन इंडिया ' वाले बयान - कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर घिर गए हैं. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा हो रहा है. बीजेपी की महिला सांसद राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही हैं. लेकिन अब कांग्रेस ने भी इसपर पलटवार शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार सुबह एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली को 'रेप कैपिटल' बोल रहे हैं.राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'मोदी को माफी मांगनी चाहिए. नॉर्थ ईस्ट में आग लगाने के लिए, अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए इस भाषण के लिए..' ट्वीट के अलावा भी राहुल गांधी कह चुके हैं कि वह अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंगे
कड़ी आलोचना- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने आयोग से राहुल गांधी के टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। स्मृति ईरानी ने कहा कि, चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे और न्याय करेंगे।गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक रैली में पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' नारे को 'रेप इन इंडिया' बताया था जिसके बाद से बीजेपी उनकी कड़ी आलोचना कर रही है। संसद में हंगामा- संसद में आज इस मुद्दे पर जरदार हंगामा हुआ और बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी को देश से माफी मांगने को कहा। उधर, राहुल गांधी अपने बयान पर टिके रहे और माफी मांगने से इनकार कर दिया।संसद में दहाड़ते हुए स्मृति ईरानी ने कहा था कि देश की महिलाओं के लिए गांधी खानदान के सांसद ने आहवान किया है कि महिलाओं का बलात्कार होना चाहिए, क्या आप (लोकसभा अध्यक्ष) उसे दंडित करेंगे, मैं देश के परिवारों की तरफ से आपसे अपील करती हूं, इस देश का हर पुरुष हर भाई हर पिता बलात्कारी नहीं है, जो है बलात्कारी उसे कानून कड़ी से कड़ी सजा देता है, यह हमारी कानूनी प्रतिबद्धता है लेकिन हर महिला को कलंकित करने का उसको बलात्कार करने का आहवान करने का यह पाप करने वाले को दंड अवश्य मिलना चाहिए।
दिल्ली को रेप कैपिटल बना दिया- रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी का जो पुराना वीडियो ट्वीट किया है. उसमें उन्होंने कहा है, 'आए दिन दिल्ली से बलात्कार की घटनाओं के समाचार आते हैं, दिल्ली को रेप कैपिटल बना दिया. दिल्ली को जिस तरह रेप कैपिटल बना दिया है, उसके कारण पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की बेइज्जती हो रही है. आपके पास मां-बहनों की सुरक्षा के लिए ना कोई योजना है, ना दम है और ना आप इसके लिए कुछ कर रहे हैं'.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने झारखंड की रैली में मोदी सरकार की मेक इन इंडिया पर निशाना साधते हुए उसकी तुलना रेप इन इंडिया से की थी . इसी पर शुक्रवार को लोकसभा में हंगामा हुआ. स्मृति ईरानी की अगुवाई में भाजपा की महिला सांसदों ने राहुल गांधी से सदन में माफी की मांग की और कहा कि उन्हें दंडित करना चाहिए.
उनके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला कि ऐसे लोग लोकसभा के सदस्य रहने लायक नहीं हैं.
0 टिप्पणियाँ