नई दिल्ली। अयोध्या राम जन्मभूमि फैसले पर दायर रिव्यू पिटिशन पर आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी 18 पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवाद पर दिए फैसले से मुस्लिम पक्ष असंतुष्ट था जिसके बाद उन्होंने पुनर्विचार याचिका दायर की थी। वहीं, निर्मोही अखाड़ा ने भी उच्चतम न्यायालय के फैसले पर रिव्यू पिटिशन दायर किया था हालांकि यह याचिका राम जन्मभूमि पर नहीं बल्कि शैबियत राइट्सए कब्जे और लिमिटेशन पर दिए फैसले पर दायर की गई थी।गौरतलब है कि पिछले महीने 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम जन्मभूमि पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन को राम लला के हवाले कर दिया था। वहीं कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में ही कहीं दूसरी जगह 5 एकड़ जमीन दिए जाने का केंद्र सरकार को निर्देश दिया था। उच्चतम न्यायालय के इस फैसले से मुस्लिम पक्ष भी दो गुटों में बंट गया था, एक समूह फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने के खिलाफ था,तो दूसरा समूह फैसले से असंतुष्ट था। जिसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा.ए.हिंद ने पुनर्विचार याचिका दायर किया। बता दें कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से मौलाना सैयद अशहद रशीदी और एम सिद्दीक के वारिस ने रिव्यू पिटिशन दायर किया था।
0 टिप्पणियाँ