'आज अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है, पूरा देश पूछ रहा है, सबका साथ सबका विकास कहां है-सोनिया गांधी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी ने 'भारत बचाओ' रैली का आयोजन किया। इस रैली में कांग्रेस की अंतरिम अंध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने हिस्सा लिया। इन सभी ने इस दौरान सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधा।पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'किसी भी व्यक्ति समाज और देश की जिंदगी में कभी कभी ऐसा वक्त आता है कि उसे इस पार या उस पार का फैसला लेना पड़ता है। आज वही वक्त आ गया है, देश को बचाना है तो हमें कठोर संघर्ष करना होगा।'सोनिया गांधी ने कहा कि 'युवा बेरोजगारी का काफी सामना कर रहे हैं और उनके सामने अंधेरा ही अंधेरा है। किसानों की दशा देखकर काफी दुख पहुंचता है। क्योंकि किसानों को ना बिजली पानी की सुविधा, ना खाद, ना बीज और ना ही फसल के उचित दाम मिलते हैं। उन्हें दो वक्त की रोटी भी ठीक से नहीं मिल रही है। हम उनके लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं कि नहीं।'


उन्होंने कहा, 'आज तो अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है। पूरा देश पूछ रहा है, सबका साथ सबका विकास कहां है। अर्थव्यवस्था इस तरह क्यों तबाह हो गई। रोजगार कहां गए। आप ही बताइए इसकी जांच की जानी चाहिए या नहीं। कालाधन कहां गया, किसके पास है। इसके लिए कानून बनाया लेकिन कालाधन कहां है। इस बात की जांच होनी चाहिए कि नहीं। कंपनियों को बेचे जाने के खिलाफ जांच होनी चाहिए कि नहीं। आज हमारा पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है, घरों में सुरक्षित नहीं है।'उन्होंने आगे कहा, 'आज का माहौल ऐसा हो गया कि जब मर्जी चाहे कोई धारा लगा दो कोई धारा हटा दो। प्रदेशों का दर्जा बदल दो। जब मर्जी आए राष्ट्रपति शासन हटा दो, बिना बहस के कोई भी बिल पारित कर दो। ये संविधान दिवस को मनाने का दिखावा करते हैं और हर रोज संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं। मोदी-शाह को इस बात की परवाह नहीं है कि जो सीएबी कानून ये लाए हैं, वो भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा। जैसा असम और उत्तरपूर्व के बाकी राज्यों में हो रहा है।'


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ