प्रेस क्लब कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न

बस्ती। प्रेस क्लब कार्यकारिणी की मासिक बैठक प्रेस क्लब सभागार में आज सम्पन्न हुई। जिसमें कार्यकारिणी के सदस्यों ने पत्रकारों के बैठने के लिए केबिन निर्माण की शुरूआत होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। तृतीय तल के निर्माण को पूर्ण कराने के लिए भी स्टीमेट तैयार करने की बात सदस्यों ने उठायी, जिससे अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराया जा सके। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश उपाध्याय के अचानक गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाने के कारण उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने की संस्तुति भी प्रदान की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ